उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

न्यू ईयर मनाने मसूरी आ रहे हैं तो होटल की बुकिंग होना जरूरी, नहीं तो नो एंट्री - Hotel booking is necessary to visit Mussoorie

अगर आप न्यू ईयर का जश्न मनाने मसूरी आ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास होटल की बुकिंग एडवांस में हो. अगर होटल की बुकिंग नहीं होगी तो आपको मसूरी नहीं जाने दिया जाएगा. देहरादून पुलिस ने ऐसा मसूरी में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 1:32 PM IST

देहरादूनःथर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने बाहरी प्रदेशों से मसूरी और ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए देहरादून यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है. वाहनों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों को पार्क किए जाने के लिए पार्किंग स्थल फुल हो जाने की स्थिति में होटल बुकिंग और लोकल लोगों को ही कुठाल गेट से आगे जाने दिया जाएगा.

मसूरी में पार्किंग व्यवस्थाः देहरादून पुलिस के मुताबिक, 30 और 31 दिसंबर को सिर्फ होटल बुकिंग और लोकल लोगों को ही कुठाल गेट से मसूरी की और जाने दिया जाएगा. 31 की शाम और नववर्ष आगमन पर मसूरी और ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों के लिए यातायात पार्किंग व्यवस्था के संचालन के लिए पुलिस बल नियुक्त किए गए हैं. थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर यातायात पार्किंग व्यवस्था किए जाने के लिए यातायात पुलिस से मसूरी में 1उप निरीक्षक यातायात, 1 मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी, 2 सीपीयू (हॉक मोबाइल) और 1 क्रेन को तैनात किया है.

इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत यातायात पार्किंग व्यवस्था को किए जाने के लिए 1 उप निरीक्षक यातायात, 4 आरक्षी और 1 क्रेन मोबाइल को तैनात किया गया है. ताकि क्षेत्रों में यातायात का संचालन किया जा सके. इसी क्रम में जनपद देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के लिए 4 क्रेनों और क्लैंप मोबाइल को भ्रमणशील रखा जा रहा है. जिनके माध्यम से नो-पार्किंग और अनावश्यक मार्ग में खडे वाहनों पर टोईंग और क्लैंपिंग की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही देहरादून के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यथा आवश्यक घुड़सवार पुलिस का भी उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः विंटर लाइन कार्निवाल में चढ़ा नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों का नशा, जमकर झूमी मसूरी

  • दिल्ली से रुड़की और सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लानः

दिल्ली, रुड़की व सहारनपुर वाले पर्यटक मोहंड होते आशारोड़ी होकर आईएसबीटी से शिमला बाईपास होकर सेंट ज्यूड चौक होते हुए बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट तिराहा होकर अनारवाला तिराहा से जोहड़ी गांव होते हुए मसूरी रोड होकर कुठाल गेट से मसूरी जाएंगे. यातायात पुलिस का रिंग रोड जो कैंट क्षेत्र में वन-वे की तरह चलेगा.

  • दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लानः

हरिद्वार से ऋषिकेश से हर्रावाला होते हुए मोहकमपुर फ्लाईओवर होकर जोगीवाला से पुलिया नंबर 6 होते हुए रिंग रोड से आईटी पार्क होकर किरशाली चौक से साईं मंदिर तिराहा होते हुए मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी जाएंगे.

  • मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की , ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने के लिए वापसी रूटः

मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड होकर राजपुर से साईं मंदिर होकर कृशाली चौक होते हुए आईटी पार्क से तपोवन बाईपास रोड होते हुए नालापानी चौक से तपोवन गेट होकर लाड़पुर तिराहा होते हुए पुलिया नंबर 6 होते हुए जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का तीसरा दिनः महिलाओं ने किया ऐतिहासिक रामी बौराणी नाटक का मंचन

नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष 2023 के मद्देनजर मसूरी डाईवर्जन और बालाघाट चेक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर सुबह 8 बजे से अगले दिन 1 जनवरी सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा. आवश्यक सेवा वाले वाहनों को प्रतिबंधित समय में आवागमन की छूट रहेगी. देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन और सिटी बस को आवश्यकता के अनुसार डायवर्जन की कार्रवाई की जा सकती है. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि सभी पर्यटकों और सैलानियों से यातायात पुलिस देहरादून की अपील है कि कृपया डायवर्टेड रूट का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details