देहरादूनःथर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने बाहरी प्रदेशों से मसूरी और ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए देहरादून यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है. वाहनों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों को पार्क किए जाने के लिए पार्किंग स्थल फुल हो जाने की स्थिति में होटल बुकिंग और लोकल लोगों को ही कुठाल गेट से आगे जाने दिया जाएगा.
मसूरी में पार्किंग व्यवस्थाः देहरादून पुलिस के मुताबिक, 30 और 31 दिसंबर को सिर्फ होटल बुकिंग और लोकल लोगों को ही कुठाल गेट से मसूरी की और जाने दिया जाएगा. 31 की शाम और नववर्ष आगमन पर मसूरी और ऋषिकेश आने जाने वाले पर्यटकों के लिए यातायात पार्किंग व्यवस्था के संचालन के लिए पुलिस बल नियुक्त किए गए हैं. थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर यातायात पार्किंग व्यवस्था किए जाने के लिए यातायात पुलिस से मसूरी में 1उप निरीक्षक यातायात, 1 मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी, 2 सीपीयू (हॉक मोबाइल) और 1 क्रेन को तैनात किया है.
इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत यातायात पार्किंग व्यवस्था को किए जाने के लिए 1 उप निरीक्षक यातायात, 4 आरक्षी और 1 क्रेन मोबाइल को तैनात किया गया है. ताकि क्षेत्रों में यातायात का संचालन किया जा सके. इसी क्रम में जनपद देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था के लिए 4 क्रेनों और क्लैंप मोबाइल को भ्रमणशील रखा जा रहा है. जिनके माध्यम से नो-पार्किंग और अनावश्यक मार्ग में खडे वाहनों पर टोईंग और क्लैंपिंग की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही देहरादून के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यथा आवश्यक घुड़सवार पुलिस का भी उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः विंटर लाइन कार्निवाल में चढ़ा नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों का नशा, जमकर झूमी मसूरी
- दिल्ली से रुड़की और सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लानः