उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra Registration: ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में होटल एसोसिएशन, सतपाल महाराज का फूकेंगे पुतला

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर होटल एसोसिएशन नाराज है. होटल एसोसिएशन का कहना है कि ऑनलाइन व्यवस्था से होटलों की बुकिंग कैंसिल हो रही है. ऐसे में उन्हें अभी से ही नुकसान झेलना पड़ रहा है. अब उन्होंने 25 अप्रैल को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मुख्य सचिव का पुतला फूंकने का ऐलान किया है.

Chardham Yatra Registration
ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में होटल एसोसिएशन

By

Published : Feb 23, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 4:30 PM IST

देहरादूनः विश्व विख्यात चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होगी. चारधाम यात्रा को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है, लेकिन होटल एसोसिएशन ने विरोध के स्वर बुलंद कर दिए हैं. होटल एसोसिएशन ने समूचे प्रदेशभर में पर्यटन मंत्री और पर्यटन सचिव का पुतला दहन करने का ऐलान किया है. चारधाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले होटल व्यवसायियों की मांग है कि जब से यह व्यवस्था बनी है, तब से उनके होटलों की बुकिंग कैंसिल हो रही है. ऐसे में जिनकी आजीविका चारधाम यात्रा से चलती है, उनको काफी नुकसान हो रहा है.

होटल एसोसिएशन का कहना है कि 25 फरवरी को उत्तराखंड में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला दहन किया जाएगा. बता दें कि सरकार ने चारधाम यात्रा में पंजीकरण व्यवस्था बनाई है. जिस पर अभी तक एक लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. उधर, मुख्य सचिव एसएस संधू का भी कहना है कि है कि कुछ व्यवस्था ऐसी होती है, जिससे किसी को नुकसान तो किसी को फायदा होता है, लेकिन जब किसी की जान बचाने की बात आती है तो हमें फायदा नहीं देखना होगा.
ये भी पढ़ेंःChardham Online Registration: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, केदारनाथ में लागू होगा टोकन सिस्टम

यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा का कहना है कि विभिन्न होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आह्वान किया गया है कि ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध और यात्रियों की सीमित संख्या निर्धारण के खिलाफ आवाज बुलंद करें. इसके तहते यमुनोत्री घाटी, केदार घाटी बदरीनाथ घाटी, श्रीनगर, पीपलकोटी, गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग अन्य सभी जगहों पर होटल संगठन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मुख्य सचिव का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध जताएं.
ये भी पढ़ेंःChardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा रूट पर प्लास्टिक बैन, नदियों को स्वच्छ रखने की कवायद

सोबन सिंह राणा का कहना है कि यदि सरकार ने निर्णय नहीं बदला तो ऐसी स्थिति में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. हालांकि, होटल एसोसिएशन के विरोध के बाद क्या कुछ निर्णय सरकार लेती है? यह आने वाले दिनों में दिखाई देगा. गौर हो कि चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी, एप और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. यात्री वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/व्हाट्सएप नंबर 8394833833, टोल फ्री नंबर 0135-1364 और मोबाइल एप touristcareuttrakhand के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Last Updated : Feb 23, 2023, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details