उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: विधायक के नेतृत्व में होटल एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से की मुलाकात - मसूरी हिंदी समाचार

विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को समस्याओं से अवगत कराया.

hotel association mussoorie
होटल एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मुलाकात की

By

Published : Jun 26, 2020, 11:18 AM IST

मसूरी:क्षेत्रीयविधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की. विधायक ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए कहा कि पर्यटन मसूरी की रीढ़ है. लेकिन विश्वव्यापी महामारी कोरोना से इस पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में वर्तमान में यहां के सभी होटल संचालकों की आमदनी शून्य हो गई है.

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना काल में रेहड़ी, ठेली, भुट्टा, रिक्शा, टैक्सी और होटलों से जुड़े लोगों को वर्तमान में बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है. मसूरी होटल एसोसिएशन तो होटल चलाने के लिए तैयार है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से जो गाइडलाइ जारी की गई है, उसके कुछ नियम आड़े आ रहे हैं. होटल एसोसिएशन ने होटलों के लिए जारी एसओपी पर विचार-विमर्श करने के बाद होटल खोलने की बात कही है. वहीं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को अपने सुझावों से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद : गलवान घाटी में पीछे हटे चीन के सैनिक

वहीं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि एसओपी के अनुसार होटल खोलने की अनुमति जारी कर दी गई है. इसके लिए होटल एसोसिएशन को व्यापक प्रचार-प्रसार कर पर्यटकों को आमंत्रित करना शुरू कर देना चाहिए. इस दौरान उन्होनें होटल प्रतिनिधियों को सभी पहलुओं को विस्तार पूर्वक समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details