उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: विदेशी दंपत्ति को होटल मालिक ने निकाला बाहर, डीएम से लगाई मदद की गुहार - Italy couple outside Dehradun DM office

देहरादून में इटली से आए दंपत्ति को होटल प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते होटल छोड़ने को कहा है. जिसपर दंपत्ति ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, डीएम ने होटल मालिक को स्थिति सामान्य होने तक होटल में ही रहने का आदेश दिए हैं.

dehradun
विदेशी दंपत्ति

By

Published : Mar 24, 2020, 6:10 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं, सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर इटली से आए दंपत्ति जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पहुंच गया. विदेशी दंपत्ति को देखकर कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. इटली से पहुंचे दंपत्ति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे लोग एक नवंबर से होटल में रुके हुए थे, लेकिन होटल प्रशासन ने उन्हें होटल से निकाल दिया. जिला प्रशासन ने दंपत्ति की पूरी बात सुनने के बाद वापस होटल भेज दिया. साथ ही होटल मालिक को आदेश दिया कि जब स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक होटल में उन्हें होटल में ही रहने दिया जाए.

दोनों दंपत्ति इटली से भारत नंवबर में आए थे. इसमें पति एक कंपनी में इंजीनियर है और नवंबर से ही एक होटल में पत्नी के साथ रह रहा था, लेकिन रविवार को लॉकडाउन होने के बाद होटल प्रशासन ने उन्हें होटल से जाने के लिए कह दिया. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बन्द है. ऐसे में इन दंपत्ति के सामने विकट समस्या आ गई है. इसलिए ये दोनों वापस भी नही जा सकते हैं.

ये भी पढ़े:कोरोना वायरस: लॉकडाउन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील, सड़कों पर सन्नाटा

वहीं, मामले में दंपत्ति डीएम से मिलने पहुंचे. जहां कार्यालय पर खड़े गार्ड ने दंपत्ति को वापस भेज दिया, लेकिन दंपति ने थोड़ी देर में फिर से कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाई. डीएम ने दंपति की बात सुनी और वापस होटल जाने के लिए कहा. साथ ही होटल मालिक को आदेश दिया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होते जाती है तब तक दोनों दंपत्ति होटल में ही रहेंगे.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इटली से आया दंपत्ति एक नवंबर से देहरादून होटल में रुका हुआ है. इस दौरान वे कहीं नहीं गए हैं, इसलिए उनमें किसी भी तरह का संक्रमण नहीं है. हमने होटल मालिक को आदेशित किया गया है जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक दंपत्ति होटल में ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details