देहरादून:उत्तराखंड को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं, सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर इटली से आए दंपत्ति जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पहुंच गया. विदेशी दंपत्ति को देखकर कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. इटली से पहुंचे दंपत्ति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे लोग एक नवंबर से होटल में रुके हुए थे, लेकिन होटल प्रशासन ने उन्हें होटल से निकाल दिया. जिला प्रशासन ने दंपत्ति की पूरी बात सुनने के बाद वापस होटल भेज दिया. साथ ही होटल मालिक को आदेश दिया कि जब स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक होटल में उन्हें होटल में ही रहने दिया जाए.
दोनों दंपत्ति इटली से भारत नंवबर में आए थे. इसमें पति एक कंपनी में इंजीनियर है और नवंबर से ही एक होटल में पत्नी के साथ रह रहा था, लेकिन रविवार को लॉकडाउन होने के बाद होटल प्रशासन ने उन्हें होटल से जाने के लिए कह दिया. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बन्द है. ऐसे में इन दंपत्ति के सामने विकट समस्या आ गई है. इसलिए ये दोनों वापस भी नही जा सकते हैं.