देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड से राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी छिन गई है. चमोली जनपद के औली में बर्फबारी कम होने के चलते इस बार एक बार फिर प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद्द हो चुके हैं. ऐसे में अब जम्मू कश्मीर को राष्ट्रीय शीतकालीन खेल की मेजबानी दे दी गई है.
बता दें, यह पांचवीं बार है जब चमोली जनपद के औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद्द हुए हैं. इसे लेकर सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी चिंता जाहिर की है. इससे पहले औली में सैफ गेम्स के बाद यहां होने वाले चार राष्ट्रीय और दो फिश रेस बर्फ की कमी के चलते रद्द हो चुके हैं, जिसमें वर्ष 2012, 2013 , 2015 और 2016 में फिश रेस और नेशनल गेम्स बर्फ की कमी के कारण रद्द हो गए.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह बीते कुछ सालों से औली में बर्फबारी कम हो रही है उसे देखते हुए विभाग राष्ट्रीय शीतकालीन खेल या फिर अन्य शीतकालीन खेलों के लिए नई जगह तलाश रहा है. आने वाले समय में चमोली जनपद के गोरसों बुग्याल और अली बुग्याल में भी शीतकालीन खेलों की संभावना तलाशी जा रही है. इन इलाकों में अभी भी हर साल अच्छी खासी बर्फबारी होती है.