उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनसार बावर के अस्पतालों की हालात खस्ता, CMO को लिखा पत्र - कोरोना न्यूज

सामाजिक संगठन नव क्रांति स्वराज मोर्चा के सलाहकार एडवोकेट गंभीर सिंह चौहान सीएमओ को पत्र भेजकर अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ के साथ दवा और संसाधनों की मांग की है.

Vikasnagar
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजा पत्र

By

Published : May 16, 2021, 2:39 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर के सामाजिक संगठन नव क्रांति स्वराज मोर्चा के सलाहकार गंभीर सिंह चौहान ने जौनसार बावर के अस्पतालों में व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा. साथ ही उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.

सामाजिक संगठन नव क्रांति स्वराज मोर्चा के सलाहकार एडवोकेट गंभीर सिंह चौहान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को पत्र भेजकर कहा कि पछवादून तथा जौनसार बावर के अस्पतालों में कोरोना वायरस के चलते भी अधिकांश स्टाफ अस्पतालों से शहरो में अटैचमेंट हैं. जिसके संबंध में कई बार विभाग को अवगत भी कराया, परंतु कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई. वर्तमान में क्षेत्र में महामारी के चलते तथा अन्य विभिन्न बीमारियों का उपचार क्षेत्र के अस्पतालों में अच्छे से हो सकता है. लेकिन, अस्पताल में डॉक्टर ही उपलब्ध नहीं है.

पढ़ें:स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

उन्होंने जौनसार बावर देवघर क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टरों के साथ दवा और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details