उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जॉलीग्रांट निजी अस्पताल की नर्स के परिवार में मिला कोरोना पॉजिटिव, जमात से लौटा था कोरोना संक्रमित

डोईवाला में कोरोना संक्रमित एक जमाती की बहू जॉलीग्रांट स्थित हॉस्पिटल में नर्स का काम कर रही है. अब नर्स का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जमाती के पूरे परिवार को क्वॉरंटाइन किया गया है. जमाती के परिवार की नर्स की वजह से हॉस्पिटल में हड़कंप मचा हुआ है.

doiwala
जमात से लौटा था कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 8, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 8:05 PM IST

डोईवाला: जॉलीग्रांट स्थित निजी अस्पताल में काम कर रही एक नर्स के परिजन में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है. डोईवाला के इस जमाती के पूरे परिवार को सुद्धोवाला में क्वॉरंटाइन किया गया है.

गौरतलब है कि जमात से लौटे डोईवाला के जमाती के चलते अब अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, जमाती के परिवार की एक सदस्य जॉलीग्रांट स्थित निजी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स है. एहतियात के तौर पर पूरे परिवार को क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया है. अब मामला स्टाफ नर्स की रिपोर्ट आने तक लटका हुआ है.

डोईवाला के झबरा वाला में एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे झबरा वाला क्षेत्र को सील कर दिया गया है. वहीं जमाती की नर्स बहू भी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के तौर पर लगातार अपनी सेवाएं दे रही थी. हालांकि, हॉस्पिटल प्रशासन इस पूरे प्रकरण के बाद अब अलर्ट मोड पर आ गया है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड का दावा, होम्योपैथी से कोरोना मरीज का इलाज संभव

अब मामला स्टाफ नर्स की रिपोर्ट आने तक लटका हुआ है. अगर स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पूरे हॉस्पिटल को भी सील किया जा सकता है. इससे निपटने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Last Updated : Apr 9, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details