देहरादून:राज्य के किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर राज्य सरकार तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है. इसी क्रम में अब राज्य सरकार बागवानी क्षेत्र में अवस्थापना विकास को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है.
इसके लिए राज्य सरकार, एकीकृत बागवानी विकास योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत 400 करोड़ रुपए से बागवानी क्षेत्र में अवस्थापना विकास किया जाएगा, जिसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में मंजूरी मिलने की संभावना है. साथ ही इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) को वित्तीय सहायता दी जाएगी.
एकीकृत बागवानी विकास योजना के तहत, प्रदेश में बागवानी क्षेत्र में उत्पाद के हिसाब से सेंटर आफ एक्सीलेंस, कोल्ड स्टोर समेत अन्य सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी बनाए जाएंगे. जहां पर बागवानी करने वाले भगवानों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी.