देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र नए साल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है. दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पूर्ण बजट को लेकर 10 जनवरी तक लोगों से सुझाव मांगें हैं. वहीं, दो महत्वपूर्ण विधेयक को सदन में पारित किए जाने को लेकर विशेष सत्र होने जा रहा है. जिसके सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बहुत जल्द विशेष सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें यूसीसी और आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण के विधेयक पारित किए जाएंगे.
दरअसल, यूनिफॉर्म सिविल कोड और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधी विधायक को विशेष सत्र में पारित किया जाएगा. हालांकि, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने को लेकर विधानसभा की ओर से गठित कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप दी है.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण का मामला: प्रवर समिति ने स्पीकर को सौंपी रिपोर्ट, जल्द विशेष सत्र बुलाकर रखा जाएगा बिल