देहरादून:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर ग्राम चौकीदारों की तरह ही राजस्व के ग्राम प्रहरियों के मानदेय को 1200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विभागों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृतियों की भी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री ने जिन विभागों के अन्तर्गत कार्यों को वित्तीय स्वीकृतियां दी है, उन विभागों में पीडब्ल्यूडी, आपदा, नागरिक उड्डयन, ऊर्जा, समाज कल्याण, वन एवं पर्यावरण समेत अन्य कई विभाग शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के तहत विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग में 3 मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य के प्रथम चरण के लिए 166.64 लाख रुपये, जिला पिथौरागढ़ के विधानसभा धारचूला में 3 कार्यों के लिए 2084.48 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के बेतालघाट में बिडारी से पोखरा घाट के नवनिर्माण कार्य के लिए 264.75 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के डीडीहाट (ग्रमानन पापों) में हैलीपैड के निर्माण के लिए 30.85 लाख रुपये, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के गेस्ट हाउस में रिन्युवेशन कार्य के लिए 13.82 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की.
ये भी पढ़ेंःतो क्या सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ही थे दागदार, जानिए क्या कहते हैं जानकार?
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन पुर्नवास के तहत जिला चमोली के तहसील थराली में ग्राम हल्दिया गांव के 12 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास के लिए 51 लाख रुपये और गैरसैण में ग्राम सनेड लगा जिनगोडा के 1 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास के लिए 44.50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत क्षेत्र विस्तार नेटवर्क योजना के लिए 381.14 लाख रुपये, नेशनल ई-गर्वनेंस योजना मद में स्टेट डाटा सेंटर का RAM उच्चीकरण के लिए 186 लाख रुपये, विधानसभा भवन तक ऑवरहेड फाइबर बिछाकर कनेक्टीविटी प्रदान करने के लिए 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी है.