डोईवालाः उत्तराखंड का पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डोईवाला में खुलने जा रहा है. जिसे लेकर कवायद तेज हो गई है. कॉलेज के लिए नई बाईपास रोड के पास ढाई एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया गया है. जिसका प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा गया है. वहीं, इस कॉलेज के खुलने से प्रदेश के कई छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए होम्योपैथिक मेडिकल के डायरेक्टर की ओर से एक अनुरोध पत्र उनके पास आया था. जिसमें उन्होंने भूमि का चयन करने को कहा था. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नई बाईपास रोड के पास ढाई एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. साथ ही प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा गया है. वहीं, अब आगे की कार्रवाई होम्योपैथिक विभाग करेगा.