उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में खुलेगा राज्य का पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, प्रक्रिया तेज - डोइवाला न्यूज

डोईवाला में प्रदेश का पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. जिसको लेकर ढाई एकड़ की जमीन का चयन किया गया है.

uttarakhand first homoeopathic medical college  होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज  उत्तराखंड में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jan 14, 2020, 12:57 PM IST

डोईवालाः उत्तराखंड का पहला सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डोईवाला में खुलने जा रहा है. जिसे लेकर कवायद तेज हो गई है. कॉलेज के लिए नई बाईपास रोड के पास ढाई एकड़ जमीन का चयन भी कर लिया गया है. जिसका प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा गया है. वहीं, इस कॉलेज के खुलने से प्रदेश के कई छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

डोईवाला में खुलेगा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज.

उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए होम्योपैथिक मेडिकल के डायरेक्टर की ओर से एक अनुरोध पत्र उनके पास आया था. जिसमें उन्होंने भूमि का चयन करने को कहा था. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नई बाईपास रोड के पास ढाई एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. साथ ही प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा गया है. वहीं, अब आगे की कार्रवाई होम्योपैथिक विभाग करेगा.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ाः डॉक्टरों के स्थानांतरण पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, CM को भेजा ज्ञापन

होम्योपैथिक हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. प्रियंका भारद्वाज बताया कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट, बॉटनिकल गार्डन, फार्मेसी, रिसर्च सेंटर समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. जिससे होम्योपैथी के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा. जो छात्र राज्य से बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें अपने राज्य में ही इसकी सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details