मसूरी:शिफन कोर्ट (Chiffon Court) के बेघर मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति के लोगों ने गुरुवार को आयोजित बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया. जिसमें उन्होंने विधायक गणेश जोशी (Mussoorie MLA Ganesh Joshi) से माता मंगला द्वारा शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के लिए हंस कालोनी बनाने के लिए दिए गए धन से उन लोगों को मसूरी में जमीन खरीद कर आवंटित करने का आग्रह किया है. बता दें कि, माता मंगला द्वारा शिफन कोर्ट के बेघर लोगों के लिए 5 करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि दी गई है.
समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि वे सब मजदूर हैं और किसी आलीशान फ्लैट पाने की इच्छा नहीं कर रहे हैं. वे अपना टैंट गाड़ कर रह लेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री बस उस पैंसे से शिफन कोर्ट के बेघर लोगों को जमीन उपलब्ध करा दें. बैठक में यह भी तय किया गया कि पालिका अधिशासी अधिकारी ने शिफन कोर्ट वासियों को 15 दिन के भीतर आईडीएच बिल्डिंग व पालिका के अन्य भवनों में किरायेदारी तय करने और शेष लोगों के लिए 50-50 गज जमीन देने का प्रस्ताव पालिका से पास करने का जो लिखित आश्वासन 20 नवंबर को दिया गया है वह पूरा करें.