मसूरीःपुरकुल मसूरी रोपवे की योजना के तहत शिफन कोर्ट के 84 परिवारों को बेघर हुए आज एक साल पूरा हो गया है. वहीं, मंगलवार को शहीद स्थल झूलाघर पर बेघर परिवारों के साथ सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने एक दिन का उपवास रखा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिफन कोर्ट के निवासियों को जल्द से जल्द छत मुहैया कराई जाए.
मसूरी शहर के झूलाघर शहीद स्थल पर बेघर परिवारों के साथ सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने एक दिन का उपवास रखा. इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, साथ ही निर्णय लिया कि 2 सितंबर मसूरी गोलीकांड की बरसी पर यहां आने वाले नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे. इसके अलावा 15 दिन बाद मसूरी विधानसभा से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा जाएगा. वक्ताओं ने कहा कि शिफन कोर्ट से विस्थापित हुए लोगों की सरकार ने कोई सुध नहीं ली है, न ही अन्य दलों ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई की है.
शासन स्तर पर नहीं हुई कार्रवाईः वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि वह शिफन कोर्ट के लोगों के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर भूमि आवंटन कर शासन को भेज दिया, लेकिन शासन स्तर पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.