शिफन कोर्ट के बेघरों ने निकाली शंखनाद रैली मसूरी:शिफन कोर्ट से 3 साल पहले बेघर हुए 84 परिवार लगातार अपनी विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जिसको लेकर आज प्रभावितों ने वादा निभाओ शंखनाद रैली निकाली. इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मसूरी गांधी चौक से वादा निभाओ शंखनाद रैली का शुभारंभ किया गया, जो मालरोड से होते हुए मसूरी शहीद स्थल पहुंची.
रैली के दौरान शिफन कोर्ट के बेघरों के समर्थन में लोगों ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी विधायक गणेश जोशी से प्रभावितों को आवास देने का वादा नहीं निभाने को लेकर जोरदार नारेबाजी की. शंखनाद रैली के बाद 84 बेघर परिवार के साथ समर्थक शहीद स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने पालिका अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह और कार्यकर्ताओं ने भी शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों का समर्थन किया. मनमोहन सिंह ने प्रदेश सरकार से तत्काल शिफन कोर्ट के लोगों के विस्थापन की मांग की. उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वादा किया था कि शिफन कोर्ट से हटाने के बाद 15 दिन के अंदर सभी 84 बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे, लेकिन 3 साल होने के बाद भी अभी तक सिर्फ बातें की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Ankita Bhandari: CM धामी के ऐलान के बाद भी अंकिता के भाई को नहीं मिली नौकरी, मां ने दी चेतावनी
शिफन कोर्ट विस्थापन समिति के संरक्षक प्रदीप भंडारी और अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी-टिहरी बाईपास रोड आईडीएच में जाकर शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों के लिए आवास बनाने को लेकर भूमि पूजन किया था, लेकिन आज तक आवास का पता नहीं है. उनका आंदोलन अनिश्चितकालीन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनको लिखित रूप में आवास नहीं दिए जाते.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनमोहन सिंह ने कहा दुर्भाग्य है कि पालिका प्रशासन द्वारा आज तक शिफन कोर्ट के लोगों को विस्थापित नहीं किया गया है. जबकि शिफन कोर्ट से लोगों को हटाने से पहले यह तय किया गया था कि इन सभी को विस्थापित किया जाएगा, लेकिन इनके साथ धोखा किया गया है. कांग्रेस पार्टी शिफन कोर्ट के लोगों के साथ खड़ी है. जब तक बेघरों को विस्थापित या आवास नहीं दिए जाते, तब तक वह लड़ाई को जारी रखेंगे.