उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 224 बेघरों को मिला आशियाना, CM बोले- 2022 तक सबके पास होगा अपना घर

देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 224 लाभार्थियों को उनके सपनों का घर सौंपा. मुख्यमंत्री बोले- आजादी के 75 साल पूरे होने पर सभी परिवारों का अपना घर होने के साथ नया भारत होगा.

देहरादून में प्रधानमंत्री आवास योजना.

By

Published : Mar 5, 2019, 8:05 PM IST

देहरादूनः केंद्र सरकार के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दून वासियों को मिलने लगा है. इसी के तहत एमडीडीए के माध्यम से बनाए घर 224 गरीब लोगों को सौंपे गए. नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवारों को घर की चाभियां सौंपी. ये आवास उन्हें नगर निगम में लॉटरी के माध्यम से तीसरे चरण में मिला है.


मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को उनके सपनों का घर सौंपा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को घर देने का जो सपना है, वो 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत आज 224 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं. साथ ही कहा कि जो अपना घर चाहते थे, उनके सपनों को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि देश के आजादी के 75 साल पूरे होने पर सभी परिवारों का अपना घर होने के साथ नया भारत होगा. सीएम ने कहा कि 2022 तक उत्तराखंड में कोई भी बेघर नहीं रहेगा, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

देहरादून में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम.


बता दें कि 2022 तक हर बेघर परिवार को इस योजना के तहत लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बेघरों को छह लाख का फ्लैट दिया जा रहा है. जिसमें डेढ़ लाख केंद्र सरकार और एक लाख रुपये राज्य सरकार देगी. जिससे लाभार्थी अपने घर के सपने को करीब साढ़े तीन लाख रुपये में साकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details