मसूरी: पहाड़ों की रानी में 16 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. फार्मासिस्ट अखिलेश रावत ने बताया कि गुरुवार को 16 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया, जिसमें से 6 दिल्ली, 1रुड़की, 3 सहारनपुर, 4 बिजनौर और 2 नजीबाबाद से मसूरी आए थे. उन्होंने कहा कि 16 लोगों को होम क्वारंटाइन कर 14 दिन तक घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मसूरी में 16 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन - Home Quarantine
मसूरी में 16 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जिसमें से 6 दिल्ली, 1 रुड़की, 3 सहारनपुर, 4 बिजनौर और 2 नजीबाबाद से मसूरी आए थे.
मसूरी में 16 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
पढ़े-विशाखापट्टनम : केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, आठ लोगों की मौत, पीएम ने बुलाई बैठक
वहीं, डॉक्टर जावेद ने लोगों से आग्रह किया की अपने आसपास के क्षेत्र में बाहर से आने जाने वालों पर विशेष नजर रखे और जो लोग बाहर से आ रहे हैं उसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दें, जिससे उसका स्वास्थ्य परिक्षण कर होम क्वारंटाइन किया जा सके. उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता और सरकार द्वारा जारी निर्देषों का पालन करना जरूरी है.
Last Updated : May 25, 2020, 6:07 PM IST