देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने न केवल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया. अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये गये हैं.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए.