उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठकः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में CM त्रिवेंद्र ने इन मुद्दों पर की चर्चा - सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में हुई मध्य परिषद की बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित मुख्य सचिव उत्पल कुमार और पांच अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. प्रदेश के व्यापक विषयों पर चर्चा की गई.

meeting of central zonal
मध्य परिषद की बैठक में CM त्रिवेंद्र सिंह रावत भी रहे मौजूद

By

Published : Jan 28, 2020, 10:27 PM IST

देहरादूनःमंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में उत्तराखंड से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उत्तराखंड राज्य के कई संवेदनशील विषयों पर व्यापक चर्चा की गई.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई 22वीं मध्य परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के तमाम विषयों को बैठक में रखा तो वहीं इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे.

मध्य परिषद की बैठक में CM त्रिवेंद्र सिंह रावत भी रहे मौजूद

बैठक में इन महत्वपूर्ण विषयों पर लिए गए निर्णायक फैसले

पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्यान्न भंडारण क्षमता विस्तार में केंद्र से सहायता मांगी गई है. केंद्र सरकार से दाल पर सब्सिडी जारी रखने का अनुरोध किया गया. भूमि और जल संरक्षण में टेरिटोरियल आर्मी के उपयोग के लिए कैंपा में प्रावधान की मांग की गई. छतिपूर्ति वनीकरण के लिए डिग्रेडेड फॉरेस्ट लैंड की अनुमति मांगी गई. साथ ही राज्य पुलिस आधुनिकरण में सहायता राशि बढ़ाए जाने की बात बैठक में रखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details