देहरादूनःमंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में उत्तराखंड से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उत्तराखंड राज्य के कई संवेदनशील विषयों पर व्यापक चर्चा की गई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई 22वीं मध्य परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के तमाम विषयों को बैठक में रखा तो वहीं इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे.