मसूरी: संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड के जवान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जहर खाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल ने जवान को मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
SDM ऑफिस में तैनात होमगार्ड ने की खुदकुशी होमगार्ड के जवान द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक रोशन सिंह पवार एसडीएम वरुण चौधरी के कार्यालय में तैनात थे.
ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने लिए 4 बड़े फैसले, 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों में देखे जाएंगे मरीज
मूल रूप से जैडवार टिहरी गढ़वाल के रहने वाले रोशन सिंह पवार मसूरी में इंदिरा कॉलोनी में रहते थे. सुबह ड्यूटी पर हाजिर नहीं होने के चलते साथी जवान द्वारा कई बार फोन कॉल किया गया. लेकिन रोशन सिंह पवार द्वारा कोई जवाब नहीं दिए जाने पर मसूरी पुलिस के जवान उनके घर पहुंचे.
घर का दरवाजा अंदर से लॉक था और काफी आवाज देने के बाद भी नहीं खोला गया. पुलिस कर्मी दरवाजा तोड़ अंदर गए तो होमगार्ड जवान बेड पर मृत पड़े थे. घटना के बाद पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.