देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को होमगार्ड्स के भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा कर उन्हें सौगात दी. मौका था होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस का. जिसमें सीएम त्रिवेंद्र रावत ने होमगार्ड्स के पौष्टिक आहार और धुलाई भत्ता बढ़ाए जाने का एलान किया.
देहरादून में होमगार्ड मुख्यालय स्थित मैदान पर होमगार्ड कर्मियों ने शानदार रैतिक परेड आयोजित की. शानदार परेड के बीच होमगार्ड के कामों को बताती गाड़ियां भी परेड में शामिल रहीं. परेड के दौरान होमगार्ड्स ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सलामी दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होमगार्ड को सौगात देते हुए उनके पौष्टिक आहार भत्ते और धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की.