उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: सूबे में कक्षा 8 तक नहीं होंगी गृह परीक्षा, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला - देहरादून की खबर

कोरोना वायरस को लेकर अब उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने राज्य में 8वीं कक्षा तक गृह परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है. वहीं, 9वीं और 11वीं की गृह परीक्षाओं कराने की विभाग ने अनुमति दी है.

dehradun
उत्तराखंड के विद्यालय

By

Published : Mar 14, 2020, 8:40 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तेजी से देश मे बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. विभाग ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने समेत गृह परीक्षाओं पर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश में कक्षा 8 तक गृह परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है. वहीं, 9वीं और 11वीं की गृह परीक्षाओं के लिए विभाग ने अनुमति दी है.

शिक्षा विभाग ने राज्य में गृह परीक्षाओं को लेकर निर्णय लेते हुए कक्षा 8 तक की गृह परीक्षाओं को ना करवाए जाने के आदेश दिए हैं. राज्य में सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8 तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर ही छात्रों को पास करने के दिए हैं. जबकि, शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए गृह परीक्षाएं कराए जाने की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़े:त्रिवेंद्र सरकार के 'बातें कम-काम ज्यादा' पर कोरोना का कहर, आंगनबाड़ी और पॉलिटेक्निक भी बंद

शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश में निजी स्कूलों को परीक्षाओं से जुड़े अध्यापकों को ही स्कूल में बुलाए जाने के आदेश दिए गए हैं. जबकि, पूर्ण रूप से बोर्डिंग स्कूल को पहले की तरह ही संचालित किए जाने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details