देहरादून:कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तेजी से देश मे बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. विभाग ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने समेत गृह परीक्षाओं पर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश में कक्षा 8 तक गृह परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है. वहीं, 9वीं और 11वीं की गृह परीक्षाओं के लिए विभाग ने अनुमति दी है.
शिक्षा विभाग ने राज्य में गृह परीक्षाओं को लेकर निर्णय लेते हुए कक्षा 8 तक की गृह परीक्षाओं को ना करवाए जाने के आदेश दिए हैं. राज्य में सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8 तक की कक्षाओं के लिए पूर्व में परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर ही छात्रों को पास करने के दिए हैं. जबकि, शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए गृह परीक्षाएं कराए जाने की अनुमति दे दी है.