उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए सीएम ने अधिकारियों से कही ये बात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण करने समेत ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के दिशा निर्देश जारी किए.

गृह विभाग की समीक्षा बैठक में CM ने अपराध और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश.

By

Published : Sep 9, 2019, 11:36 PM IST

देहरादून: सचिवालय में सोमवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में अपराध और ट्रैफिक व्यवस्था के हालातों पर चर्चा की. साथ ही व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश भी दिए.

बता दें कि गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों को राज्य में कानून व्यवस्था की चुनौतियों का दक्षता के साथ सामना करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से रोकने के लिये स्कूल और कॉलेजों में नियमित रूप से जन जागरूकता अभियान संचालित करने का सुझाव दिया.

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश में आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये हल्द्वानी में साइबर थाना और डी-एडिक्शन सेंटर की स्थापना के साथ ही पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़े:मोदी सरकार के फैसलों पर निशंक ने बांधे तारीफों के पुल, गिनाई उपलब्धियां

साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान के समय आम जनता के साथ शालीनता से पेश आने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details