देहरादून: कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में लॉकडाउन में दिए गए छूट के समय दुकानों में जमकर भीड़ उमड़ती है, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार नहीं हो पाता है.
लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला पूर्ति विभाग ने निर्णय लेते हुए रिलायंस, ईजी डे और सुविधा स्टोर के साथ समझौता किया है. विभाग की तरफ से इन स्टोर्स के होम डिलीवरी वाहन को पास दिया गया है, जो लोगों के घरों तक जाकर सामान की डिलीवरी करेंगे. अब आप भी घर बैठे इन नंबरों पर कॉल कर सामान मंगवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:देहरादून: लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, गृह मंत्रालय की एडवाइजरी बेअसर