उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर बना ऑनलाइन क्लास, छात्रों का सिलेबस पूरा करा रहे कॉलेज - www.sdmgovtpgcollege.in

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय 15 अप्रैल से ही ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ा रहा है.

Home become online classe
घर बना ऑनलाइन क्लास

By

Published : Apr 18, 2020, 5:22 PM IST

डोईवाला: लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में 15 अप्रैल से ही टीचर्स बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ा रहे हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने बताया कि स्कूल में दो समितियां बनाई गई हैं.

जिसमें परामर्श समिति और छात्र संकाय सहायता समिति बनाई गई है. समितियां टाइम टेबल के हिसाब से छात्रों को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ा रही हैं. साथ ही छात्र भी अपने सिलेबस को पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लास में अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

घर बना ऑनलाइन क्लास.

ये भी पढ़ें:आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हिमाचल से आगे निकला उत्तराखंड

कॉलेज के मीडिया प्रभारी एसके कुड़ियाल ने बताया कि टाइम टेबल के हिसाब से 10 बजे से लेकर 4.30 बजे तक ऑनलाइन पढ़ाई संचालित की जा रही है. सभी छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया है. विज्ञान वर्ग के लिए डॉक्टर एसपी सती, डॉ एमएस रावत, डॉ एसके कुड़ियाल, डॉ नवीन नैथानी, दीपा शर्मा पढ़ा रही हैं. वहीं कला संकाय में डॉ बीएन तिवारी, डॉ आरएस रावत, डॉ अनिल भट्ट, डॉ नीलू कुमारी, डॉ संतोष वर्मा, डॉ कंचन सिंह पढ़ा रहीं हैं. कॉमर्स संकाय में डॉ आर एम पटेल, डॉ कंचन लता सिन्हा ऑनलाइन क्लासेस ले रही हैं.

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुड़ियाल ने बताया कि महाविद्यालय अपनी वेबसाइट को प्रत्येक दिन की जानकारी अपलोड कर रहा है. विषय से संबंधित जानकारी अपलोड की जा रही है. छात्र-छात्राएं www.sdmgovtpgcollege.in पर लॉग इन कर विषय संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details