उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी में उत्तराखंड से भेजा जा रहा ये खास गिफ्ट - Bollywood singer Neha Kakkar's Rishikesh connection

नेहा कक्कड़ अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत के साथ शादी करने वाली हैं. नेहा कक्कड़ की शादी में केदारनाथ की माला और गंगाजल पहुंचाई जाएगी.

gangjali-will-be-sent-from-rishikesh-for-the-wedding-of-singer-neha-kakkar
नेहा कक्कड़ बनेंगी दुल्हन

By

Published : Oct 12, 2020, 7:53 PM IST

ऋषिकेश: बॉलीवुड की हिट मशीन और मशहूर पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ की शादी के लिए ऋषिकेश से गंगाजल और केदारनाथ से लाई गई रुद्राक्ष की माला दिल्ली पहुंचाई जा रही है. नेहा कक्कड़ 23-24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी करने वाली हैं. नेहा की शादी समारोह का कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होना है. नेहा कक्कड़ का शादी में कई मशहूर हस्तियों के साथ ही ऋषिकेश के तीर्थ पुरोहित भी शामिल होंगे.

परिवार के साथ नेहा कक्कड़

बता दें नेहा कक्कड़ की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई ऋषिकेश में ही हुई है. इसलिए यहां से उनका खास लगाव है. नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश के गंगानगर में अपना एक सपनों का महल भी बनवाया हुआ है. नेहा के माता-पिता ऋषिकेश के इसी महल में रहते हैं. नेहा कक्कड़ की शादी के लिए उनके माता-पिता बीते रविवार को ही ऋषिकेश से रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में नेहा कक्कड़ की शादी के लिए खास तरह की तैयारियां की जा रही हैं. नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर उनके चचेरे भाई व रिश्तेदार कीफी खुश हैं.

रोहनप्रीत की दुल्हन बनेंगी नेहा कक्कड़

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप

ऋषिकेश से नेहा का खास लगाव

नेहा कक्कड़ के चचेरे भाई विशाल कक्कड़ ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि नेहा की शादी में ऋषिकेश से तीर्थ पुरोहितों के भी पहुंचने की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा ऋषिकेश से उनका बचपन जुड़ा रहा है. जिसके कारण यहां से उनका खास जुड़ाव रहा है. उन्होंने बताया उनकी शादी के लिए ऋषिकेश से विशेष तरह की गंगाजल भी भेजी जा रही है. विशाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नेहा की शादी के लिए खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वे शादी के लिए केदारनाथ से रुद्राक्ष की विशेष माला लेकर आये हैं. जिसे वे नेहा की शादी में भेंट करेंगे. उन्होंने बताया ऋषिकेश से ले जाए जा रहे गंगाजल से ही उनका स्नान होगा.

पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़

पढ़ें-राजस्थान की घटना लेकर देवभूमि में आक्रोश, ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान सरकार का फूंका पुतला

नेहा की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाली नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी कर रही हैं. नेहा की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. इससे पहले नेहा कक्कड़ पंजाब के खेतों से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में नेहा गन्ने के खेत में खड़ी दिखाई दे रही थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की रोका सेरेमनी की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details