देहरादून: फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में अब जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. हॉलीवुड फिल्म 'गर्ल बॉडी' के दो गाने शूट किए जाएंगे. दोनों ही गानों की शूटिंग के लिए अनुमति प्रदान करने को लेकर हॉलीवुड फिल्म 'गर्ल बॉडी' के निर्माता-निर्देशक की तरफ से सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड को पत्र लिखा गया है.
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के उप निदेशक केएस चौहान ने बताया कि हॉलीवुड फिल्म 'गर्ल बॉडी' के निर्माता-निर्देशक की तरफ से शूटिंग की अनुमति को लेकर पत्र लिखा गया है. जिसमें निर्माता-निर्देशकों की तरफ से 17 से 25 जून तक शूटिंग की अनुमति मांगी गई है. लेकिन अभी कोरोना संकट का दौर जारी है. ऐसे में जिलाधिकारी के माध्यम से दो ही गानों के शूट की अनुमति मिल सकेगी.