देहरादून:छठ पूजा का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है. इस त्योहार की उत्तर भारत के राज्यों जैसे बिहार, झारखंड में ज्यादा धूम रहती है. इस साल भी उत्तराखंड में भी लोग छठी मईया की पूजा कर रहे हैं. जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 2 नवंबर को प्रदेश के सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है.
बता दें कि उत्तराखंड शासन की ओर से अपर सचीव सुरेश चंद्र जोशी ने एक पत्र जारी कर अवकाश की घोषणा की है. उत्तराखंड में भी कई जगहों पर पूर्वांचल और बिहार के लोग रहते हैं. जिसे देखते हुए शासन ने 2 नवंबर को अवकाश घोषित किया है.