देहरादून/कोटद्वार/काशीपुर: होली के त्योहार में अब कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है. कोरोना की तमाम बंदिशों के खत्म होने के बाद सभी लोग इस बार खुलकर होली खेलने को बेकरार हैं. जिसके कारण बच्चों, बड़ों और दुकानदारों में होली को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. इसके अलावा होली से पहले ही कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जनप्रतिनिधि भी लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुलिस-प्रशासन ने भी होली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.
डीजीपी ने दी होली की शुभाकामनाएं:उत्तराखंड पुलिस की ओर से डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रंगों के इस त्यौहार को सभी शान्तिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं. पुलिस मुख्यालय में भी आज होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी.
नैनीताल हाईकोर्ट में होली मिलन समारोह:उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी बार एसोशियेशन ने आज होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. हाईकोर्ट बार एशोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में न्यायाधीशों व अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. सभी ने देश वासियों के लिए सुख सौहार्द की कामना की. होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने सभी देश वासियों को होली की सुभकामनाए दी. उन्होंने कहा उन्हें पहली बार उत्तराखंड के होली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही यहां की संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिला, जो कि उनके लिए खास है.