उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में होली की धूम, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सद्भावना संस्था के अध्यक्ष रमेश जायसवाल महासचिव जसवीर कौर ने बताया कि इस बार होली का पर्व शहीद सैनिकों को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर आज पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है तो वह उन शहीदों के कारण है. जिन्होंने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की.

By

Published : Mar 20, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 2:27 PM IST

होली पर शहीदों को श्रद्धांजलि

मसूरी:शहर में बीते रोज होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस बार होली शहीदों को समर्पित की गई है, जिसको लेकर लोगों ने भगत सिंह के चित्र पर तिलक लगाकर देश के शहीदों को याद किया. साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त भी की. इस दौरान रंगों से खेलने केसाथ-साथ देश भक्ति के गीत भी गाए गए.

मसूरी में होली मिलन कार्यक्रम.

मसूरी की सद्भावना संस्था के अध्यक्ष रमेश जायसवाल महासचिव जसवीर कौर ने बताया कि इस बार होली का पर्व शहीद सैनिकों को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर आज पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है तो वह उन शहीदों के कारण है,जिन्होंने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की.

रमेश जायसवाल कहते हैं कि मसूरी में होली का पर्व सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर मनाकर भाई-चारे का संदेश देते हैं. यही कारण है कि मसूरी अपने आपसी सौहार्द के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है.

Last Updated : Mar 20, 2019, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details