देहरादूनः कोरोना वायरस (COVID 19) की चपेट में कई देश आ चुके हैं. वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, कई लोग वायरस से पीड़ित हैं. जिसे लेकर लोगों में डर का मौहाल है. वहीं, कोरोना का असर रंगों के त्योहार होली पर भी पड़ा है. आलम ये है कि लोग बाजार से रंगों की खरीदारी से दूरी बना रहे हैं. देहरादून में भी बाजारों से रौनक गायब है, ऐसे में रंगों की बिक्री न होने से व्यापारी मायूस नजर आ रहे हैं.
कोरोना वायरस के कहर के चलते चीन और मिडिल ईस्ट कंट्री से भारत में आने वाले होली के आइटम प्रतिबंध होने के कारण व्यापार में काफी बड़ा असर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा मात्रा में चाइना से आने वाला होली का सामान बंद होने की वजह से देशी सामान काफी महंगा हो गया है. ऐसे में इस बार होली का सामान कम बिकने की वजह से व्यापारियों में भी मायूसी छाई हुई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी, DG हेल्थ बोलीं- डरने की नहीं, सावधानी की है जरूरत