मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में होलिका दहन धूमधाम के साथ मनाया गया. पिक्चर पैलेस चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सुबह महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में होलिका माता की पूजा अर्चना किया और देर शाम होलिका दहन किया. होली से पहले होली दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान लोगों ने जलती होलिका में अनाज डालकर अपने और परिवार के सुख शांति की कामना की. होलिका दहन के बाद एक दूसरे को होली की बधाई दी.
मसूरी में सामाजिक और राजनीतिक संगठनों में अपने-अपने स्तर से होली के पर्व को मनाया. इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. होली के चलते मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ भी देखी गई. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं, मसूरी में पर्यटक भी होली का जमकर आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःCM आवास में जमी कुमाऊंनी महफिल, जमकर थिरके नेताजी, होल्यारों ने भी मचाया गदर