उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Holika Dahan: मसूरी में होलिका दहन के बाद उड़े रंग गुलाल, लक्सर में महिलाओं के लिए खास रही होली - लक्सर में होली की धूम

मसूरी में होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाए. जिसके बाद होली का नजारा देखते ही बन रहा था. उधर, लक्सर में होलिका दहन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से होलिका की पूजा की, फिर आशीर्वाद भी मांगे.

Holika Dahan Mussoorie
मसूरी में होलिका दहन

By

Published : Mar 7, 2023, 9:52 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में होलिका दहन धूमधाम के साथ मनाया गया. पिक्चर पैलेस चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सुबह महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में होलिका माता की पूजा अर्चना किया और देर शाम होलिका दहन किया. होली से पहले होली दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान लोगों ने जलती होलिका में अनाज डालकर अपने और परिवार के सुख शांति की कामना की. होलिका दहन के बाद एक दूसरे को होली की बधाई दी.

मसूरी में सामाजिक और राजनीतिक संगठनों में अपने-अपने स्तर से होली के पर्व को मनाया. इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. होली के चलते मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ भी देखी गई. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं, मसूरी में पर्यटक भी होली का जमकर आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःCM आवास में जमी कुमाऊंनी महफिल, जमकर थिरके नेताजी, होल्यारों ने भी मचाया गदर

लक्सर में होली की धूमः लक्सर और देहात क्षेत्र में होली के त्योहार की धूम मची है. लक्सर, खानपुर, भिक्कमपुर, रायसी समेत तमाम देहात क्षेत्र के गांवों में होली का त्योहार पारंपरिक ढंग से मनाया जा रहा है. इस दौरान महिलाओं ने उपलों और लकड़ियों से बनाए गए होलिका की पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना की. वहीं, मुहूर्त के मुताबिक, होलिका दहन किया गया.

वहीं, होलिका पूजन करने आई महिलाओं ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत प्रतीक है. होली पर महिलाएं पूजन आदि करती हैं. अपने परिवार और बच्चों की स्वस्थ जीवन के लिए होलिका मैया से प्रार्थना करती हैं. साथ ही एक दूसरे की गलतियों को भूलकर आपसी भाईचारे और प्रेम सौहार्द के साथ होली मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details