डोइवाला: श्रम विभाग के एक कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मंच पर माननीयों के स्वागत के लिए लगया गया फ्लैक्स गिरते-गिरते बचा. जिसमें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और मेयर सुनील गामा बाल-बाल बच गये.
दरअसल, श्रम विभाग द्वारा डोइवाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे. कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही तेज हवाओं के चलते दीवार से लगा भारी-भरकम फ्लैक्स अचानक नीचे गिरने लगा, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि लोगों ने फ्लेक्स को मंच पर बैठे अतिथियों के सिर पर गिरने से रोक लिया. जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.