उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और मेयर गामा के ऊपर गिरते-गिरते बचा फ्लैक्स - मंत्री पर गिरा फ्लेक्स

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और देहरादून मेयर सुनिल गामा के ऊपर फ्लैक्स गिरते-गिरते बचा. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

माननीयों के ऊपर गिरते-गिरते बचा फ्लैक्स

By

Published : Jun 30, 2019, 4:52 PM IST

डोइवाला: श्रम विभाग के एक कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मंच पर माननीयों के स्वागत के लिए लगया गया फ्लैक्स गिरते-गिरते बचा. जिसमें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और मेयर सुनील गामा बाल-बाल बच गये.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और मेयर गामा के ऊपर गिरते-गिरते बचा फ्लैक्स

दरअसल, श्रम विभाग द्वारा डोइवाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे. कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही तेज हवाओं के चलते दीवार से लगा भारी-भरकम फ्लैक्स अचानक नीचे गिरने लगा, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि लोगों ने फ्लेक्स को मंच पर बैठे अतिथियों के सिर पर गिरने से रोक लिया. जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

पढ़ें- दून में स्वच्छता समितियों के हवाले होगी वार्डों की सफाई व्यवस्था

बता दें कि डोइवाला में हिल्ट्रॉन संस्था के सहयोग से उत्तराखंड भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें यह घटना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details