उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने घोषित किया Entrance Exam Result, इसी महीने होगी काउंसलिंग

उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने एक महीने से भी कम के वक्त में एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जबकि, नवंबर के अंतिम सप्ताह में विश्वविद्यालय काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी शुरू कर देगा.

entrance exam result
entrance exam result

By

Published : Nov 12, 2020, 7:33 PM IST

देहरादून:कोविड-19 की तमाम चुनौतियों के बावजूद हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने बेहद कम वक्त में एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. बता दें कि नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा को विश्वविद्यालय ने 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित किए थे.

उधर, विश्वविद्यालय अब नवंबर के अंतिम सप्ताह में इसके लिए काउंसलिंग भी करवाने जा रहा है. जारी किए गए परिणामों में बीएससी नर्सिंग के लिए गार्गी ने पहला स्थान हासिल किया है. उधर, बीएससी पैरामेडिकल में कनिष्क सिंह ने पहला नंबर हासिल करने में कामयाबी हासिल की है.

पढ़ेंःराज्य मंत्री रेखा आर्य के विभाग को मिला अधिकारी, मनुज गोयल होंगे रुद्रप्रयाग के 25वें DM

एएनएम में सलोन चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया तो जीएनएम में कमलेश ने प्रथम स्थान पाया. विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित की गई नर्सिंग और पैरामेडिकल के लिए एंट्रेंस एग्जाम में बीएससी नर्सिंग में 2988, बीएससी पैरामेडिकल में 296, एएनएम के लिए 1124 और जीएनएम के लिए 1679 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details