देहरादूनःहेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कंपीटेंसी बेस्ड इवैल्यूएशन टेस्ट (CBET) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. आवेदनकर्ता इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि, परीक्षा की तिथि आगामी 20 दिसंबर तय की गई है.
उत्तराखंड के तमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर्स को सुचारू रूप से चलाने और इसे संचालित करने वाले एमबीबीएस डॉक्टर को परीक्षा देनी होगी. पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत यह तय है कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए सीबीईटी एग्जाम को पास करना जरूरी है. ऐसे में एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय ने सीबीईटी परीक्षा कार्यक्रम को तय कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तो आगामी 20 दिसंबर को इसकी परीक्षा भी आयोजित होगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: सोमवार को मिले 368 नए मरीज, 24 घंटे के भीतर 8 की मौत
बता दें कि अल्ट्रासाउंड सेंटर को संचालित करने के लिए यह परीक्षा देनी जरूरी है. सेंटर्स को चलाने वाले एमबीबीएस डॉक्टर्स को यह परीक्षा पास करनी होगी. ऐसा न करने वाले को अपने सेंटर्स बंद भी करने पड़ सकते हैं. उधर, अब भविष्य में अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने वाले एमबीबीएस पास डॉक्टर को 6 महीने का कोर्स करना होगा.
विश्वविद्यालय से जारी कार्यक्रम
आवेदनकर्ता फिलहाल इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई है. इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 24 नवंबर है. जबकि, थ्योरी एग्जाम 20 दिसंबर को होगा और 26 दिसंबर को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा.