उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेलाकुई में बनेगी हाईटेक गौशाला, 'श्रीकृष्ण की नगरी' जाएंगे देहरादून के अफसर - आवारा पशु न्यूज

हाईटेक गौशाला की बारीकियां सीखने के लिए नगर निगम के अधिकारियों की एक टीम मथुरा जाएगी. मथुरा में गौशाला काफी अच्छे और हाई टेक बने हुए हैं. इसी तर्ज पर देहरादून में गौशाला बनाने का निर्णय लिया गया है.

गौशाला

By

Published : Aug 20, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 9:56 PM IST

देहरादून: राजधानी के लोगों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने और गोवंश संरक्षण को लेकर देहरादून नगर निगम ने कदम उठाने शुरू कर दिए है. इसके लिए नगर निगम हाईटेक गौशाला बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों की एक टीम को मथुरा भेजा जाएगा.

अकसर देखने में आता है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार ये जानवर सड़क दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं. शिकायत मिलने पर नगर निगम इन आवारों पशुओं को उठाकर कांजी हाउस में ले जाती है, लेकिन यहां जगह कम होने के कारण इन पशुओं की ठीक से देखभाल नहीं हो पाती है. हाल ही में 105 गोवंश को मौत हो गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने हाईटेक गौशाला बनाने का निर्णय लिया है, ताकि यहां गायों को अच्छी स्थिति में रखा जा सके.

देहरादून में बनेगी हाईटेक गौशाला

पढ़ें- उत्तराखंडः 15 जून से अबतक 59 की आपदा में गई जान, सीएम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जाना हाल

देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि देहरादून के कांजी हाउस में मवेशियों को रखने की ज्यादा क्षमता नहीं है. इसलिए निगम प्रशासन सेलाकुई में 84 बीघा जमीन में हाईटेक गौशाल बनाने जा रहा है. गौशाला का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड के इन कॉलेजों में शुरू की गई स्पेशल क्लासेज, नई शिक्षा नीति पर काम कर रही सरकार

नगर आयुक्त के मुताबिक पहले चरण की डीपीआर शासन को भेज दी गई है. शासन से आश्वाशन मिला है कि पहले चरण का काम शुरू करने के लिए जल्द ही धनराशि दे दी जाएगी. प्रथम चरण में 300 जानवरों के रहने के लिए टीन शेड, पानी पीने के लिए टंकिया, भूसा स्टोर, गार्ड रूम, चारों तरफ लाइट और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है.
दूसरे चरण के लिए अधिकारियों को मथुरा भेजा जाएगा. मथुरा में गौशाला काफी अच्छे और हाई टेक बने हुए हैं. इसी तर्ज पर देहरादून में गौशाला बनाने का निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Aug 20, 2019, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details