देहरादून: राजधानी के लोगों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने और गोवंश संरक्षण को लेकर देहरादून नगर निगम ने कदम उठाने शुरू कर दिए है. इसके लिए नगर निगम हाईटेक गौशाला बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों की एक टीम को मथुरा भेजा जाएगा.
अकसर देखने में आता है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार ये जानवर सड़क दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं. शिकायत मिलने पर नगर निगम इन आवारों पशुओं को उठाकर कांजी हाउस में ले जाती है, लेकिन यहां जगह कम होने के कारण इन पशुओं की ठीक से देखभाल नहीं हो पाती है. हाल ही में 105 गोवंश को मौत हो गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने हाईटेक गौशाला बनाने का निर्णय लिया है, ताकि यहां गायों को अच्छी स्थिति में रखा जा सके.
पढ़ें- उत्तराखंडः 15 जून से अबतक 59 की आपदा में गई जान, सीएम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जाना हाल