ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के ग्राम सभा खदरी क्षेत्र में तीन तीन लाख की लागत से दो हाईटेक आंगनबाड़ी बनाई गई है. जिसमें मासूमों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी, उनकी मनपसंद के गेम्स और दीवारों पर पढ़ाई के लिए सुंदर पेंटिंग बनाई गई हैं. यकीन मानिए आपका मासूम यदि एक बार इस हाईटेक आंगनबाड़ी में पहुंच गया, तो मासूम का दिल घर पर नहीं लगेगा.
अमूमन देखा जाता है कि मासूम शिक्षा के लिए स्कूलों में जाने के लिए रोते हैं. लेकिन पहली बार ऐसा होगा कि मासूम आंगनबाड़ी में शिक्षा पाने के लिए अभिभावकों से जिद करते नजर आएंगे. इस प्रकार की हाईटेक आंगनबाड़ी पूरे ऋषिकेश में पहली बार बनाई गई है. यह सब इसलिए किया गया है कि जिससे मासूम अपनी शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी पहुंचे और वहां की हाईटेक टेक्नोलॉजी से आकर्षित होकर अपना ध्यान शिक्षा पर लगाए.