उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

27 और 28 को होगा ऐतिहासिक खलंगा मेले का आयोजन, तैयारियां तेज - खलंगा मेले का आयोजन

देहरादून में ऐतिहासिक 47वें खलंगा मेले (khalanga fair) का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

Balabhadra Khalanga Development Committee
बलभद्र खलंगा विकास समिति

By

Published : Nov 26, 2021, 8:26 AM IST

देहरादून:इस वर्ष देहरादून में ऐतिहासिक 47वें खलंगा मेले (khalanga fair) का भव्य आयोजन होने जा रहा है. बलभद्र खलंगा विकास समिति (Balabhadra Khalanga Development Committee) की ओर से 27 नवंबर को आयोजित किए जा रहे मेले को खलंगा युद्ध (Khalanga War) के स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत (Forest Minister Dr Harak Singh Rawat) शिरकत करेंगे.

बता दें कि, बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी (Balabhadra Khalanga Development Committee Nalapani) में विगत 46 वर्षों से सेनानायक बलभद्र थापा (Balabhadra Thapa) और उनके वीरों- वीरांगनाओं जिन्होंने 1814 से 1816 में ब्रिटिश सेना के कई आक्रमण को विफल किया था. उनकी वीरता और अदम्य साहस को प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि स्वरुप मेले का आयोजन किया जाता रहा है.

भव्य होगा खलंगा मेले का आयोजन.

समिति के अध्यक्ष दीपक बोहरा का कहना है कि 27 तारीख को स्वास्थ्य जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए खलंगा ब्रेवरी बाइकएथन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं रविवार 28 तारीख को सहस्त्रधारा रोड स्थित युद्ध स्मारक से यातायात नियमों के पालन का जागरूकता संदेश देने के उद्देश्य से मोटर साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद सागर ताल नालापानी में मेले का भव्य आयोजन होगा और इस मेले में 1814 में हुए युद्ध के इतिहास का विस्तृत वर्णन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें वीरता का प्रतीक सुप्रसिद्ध खुखरी नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा.

पढ़ें:FRI में फिर फूटा 'कोरोना बम', 11 IFS अधिकारी मिले पॉजिटिव, कार्रवाई के लिए DM ने लिखा पत्र

गौरतलब है कि समिति बीते वर्ष कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मेले का भव्य आयोजन नहीं कर पाई थी. लेकिन इस बार विकास समिति ने मेले को खास बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details