मसूरी गन हिल प्वाइंट से जुड़ा है ब्रिटिश हुकूमत का रोचक इतिहास, जानिए पूरी कहानी
मसूरी में मशहूर पर्यटक स्थल गन हिल की. दरअसल, मसूरी में गन हिल नाम से आज भी एक पहाड़ी है. जिसके बारे में लोग बताते है कि इस पहाड़ी पर अंग्रेजों के दौर में एक तोप रखी गयी थी. जिससे हर घंटे घास के गोले दागे जाते थे. जिसके बाद से इस पहाड़ी को गन हिल के नाम से जाना जाने लगा. दरअसल, समय मिलाने के लिए अंग्रेजों ने इस तरकीब को इजात किया था.
मसूरी गन हिल प्वाइंट से जुड़ा है ब्रिटिश हुकूमत का रोचक इतिहास
देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती रहती है. जहां देश- विदेश के सैलानी खींचे चले आते हैं. साथ ही यहां की हसीन वादियों से लौटते वक्त सैलानी दोबारा आने का वादा करते हैं. पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर ये शहर अंग्रेजों के समय से लोगों के दिलों में बसा हुआ है. यही वजह है कि देश की आजादी से पहले अंग्रेजों ने भी मसूरी शहर को विकसित करने में अपना पूरा योगदान दिया था.