उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरक को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने दी नसीहत, बोले- पर्यटकों से सावधान - हीरा सिंह बिष्ट

हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि खिलवाड़ करने वाले लोगों से पार्टी को सावधान रहना होगा.

Hira Singh Bisht gave advice
हीरा सिंह बिष्ट ने दी नसीहत

By

Published : Jan 18, 2022, 10:51 AM IST

देहरादूनः भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होने के लिए पिछले 2 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. कांग्रेस अभी फिलहाल हरक सिंह रावत पर सोच-विचार कर रही है. हालांकि, अगर हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं तो उनके डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास हैं. ऐसे में डोईवाला सीट से चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने पार्टी को नसीहत दी है.

हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के मामले पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आवागमन करने वाले व पर्यटक स्थल समझने वाले राजनीतिज्ञों के बारे में पार्टी को गंभीरता से सोचना होगा. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश अस्थिरता बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदेश की जनता विकास चाहती है. ऐसे खिलवाड़ करने वाले लोगों से पार्टी को सावधान रहना होगा.

हीरा सिंह को हरक की वापसी से नाराजगी

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस में हरक सिंह की वापसी पर फंसा पेंच, पार्टी नेताओं में दो फाड़

बता दें कि डोईवाला सीट को हॉट सीट माना जाता है. विधानसभा चुनाव 2017 में इस सीट से भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 24,869 वोटों से हराया था. डोईवाला सीट से जीतकर त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन गए थे. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details