ऋषिकेश:त्रिवेणी घाट पर दिल्ली से आए हिंदुस्तान स्काउट गाइड की टीम ने गंगा स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर स्काउट गाइड संस्था ने युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया. इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया.
हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा अपने तरीके से विधानसभा अध्यक्ष को स्कार्फ़ पहना कर स्काउट गाइड परिवार में सम्मिलित किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्काउट गाइडों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्काउट एंड गाइड न केवल एक संगठन है बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है. संगठन द्वारा युवाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाना, देश को नई दिशा देने के बराबर है. उन्होंने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है.