देहरादून:उत्तराखंड सरकार लगातार प्रदेश में उद्योगपतियों को इन्वेस्टमेंट के लिए अनुरोध कर रही है. इस दिशा में राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा, पर्यटन और तमाम दूसरे सेक्टर्स में उद्योगपतियों से इन्वेस्टमेंट करवाने के भी प्रयास में जुटी है. इस कड़ी में आज हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन पीपी हिंदुजा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.
हिंदुजा के चेयनमैन पीपी हिंदुजा ने मुख्यमंत्री रावत को हिंदुजा फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में वैदिक स्कूल स्थापना, हिंदुजा अस्पताल और मुम्बई के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया.