ऋषिकेश:मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर फिरने वाले आवारा गौवंश के संरक्षण और उत्थान को लेकर तमाम हिंदूवादी संगठनों ने नगर पालिका में जमकर हंगामा किया. आरोप लगाया कि सरकार की ओर से गौवंश के उत्थान को जारी होने वाला बजट अधिकारी सही तरीके से खर्च नहीं कर रहे हैं. जिस कारण सड़कों पर गौवंश दम तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बीते दिन हिंदूवादी संगठनों से जुड़े तमाम कार्यकर्ता एकत्रित होकर मुनि की रेती स्थित नगरपालिका पहुंचे. नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. आरोप लगाया कि वह सड़कों पर फिरने वाली आवारा गौवंश की रक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, सरकार भी नगर निकायों को गौवंश के संरक्षण और उत्थान के लिए बजट दे रही है. मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते बजट को सही तरीके से खर्च नहीं कर रहे हैं. इस कारण गौवंश सड़कों पर भूखे पेट दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है.
पढ़ें-रुद्रपुर में 6 महीने में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, कांग्रेस पार्षद ने मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप