देहरादून/मसूरीःपूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' (Sunrise Over Ayodhya) को लेकर बवाल मचा हुआ है. देहरादून में भी हिंदुत्व पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चौक पर सलमान खुर्शीद का पुतला दहन किया. साथ ही खुर्शीद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं, मसूरी में भी हिंदू जागरण मंच ने खुर्शीद के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए पुतला दहन किया.
हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा का कहना है कि सलमान खुर्शीद ने हिंदुओं का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या'में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से की है. इससे हिंदू खुद को अपमानित महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःसलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है
वाहिनी के अध्यक्ष वाधवा का कहना है कि यह सब सलमान खुर्शीद ने अपने नेता राहुल और प्रियंका गांधी के इशारों पर की है. सलमान खुर्शीद की पुस्तक के अंश कुछ नेताओं की विचारधारा नहीं दर्शाती है. बल्कि, समूची कांग्रेस की यही विचारधारा बन गई है.
क्यों मच रहा बवाल?दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई पुस्तक 'सनराइज ओवर अयोध्या:नेशनहुड इन अवर टाइम्स' (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) में हिंदुत्व पर टिप्पणी की है. किताब में हिंदुत्व की तुलना जिहादी ग्रुप आईएसआईएस और बोको हराम से की गई है. खुर्शीद की किताब में एक चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' को लेकर बवाल मचा हुआ है.