उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिंदू युवा वाहिनी ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन - हिंदू युवा वाहिनी ने चीन के खिलाफ किया विरोध

हिंदू युवा वाहिनी ने मसूरी में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील की.

protest
विरोध

By

Published : Jun 24, 2020, 6:16 PM IST

मसूरी:पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए हमले के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चीन के सामान के बहिष्कार की अपील भी की.

हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संदीप रावत और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप खन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्रित होकर गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने का आग्रह किया. उन्होंने भारत सरकार से भी आग्रह किया कि चीन के सामान का आयात-निर्यात पूर्ण रूप से बंद किया जाए. जिससे चीन को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके.

हिंदू युवा वाहिनी ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन.

पढ़ें:पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा

कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन भारत के पैसों का इस्तेमाल भारत को कमजोर करने में कर रहा है. ऐसे में चीन को सबक सिखाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से ही छल की राजनीति कर भारत पर हमला करता है. लेकिन कभी कामयाब नहीं हुआ है. ऐसे में अगर चीन से भारत की लड़ाई भी होती है, तो भारत का प्रत्येक युवा सेनाओं के साथ मिलकर चीन को जवाब देने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details