मसूरी:पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुए हमले के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चीन के सामान के बहिष्कार की अपील भी की.
हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संदीप रावत और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप खन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्रित होकर गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने का आग्रह किया. उन्होंने भारत सरकार से भी आग्रह किया कि चीन के सामान का आयात-निर्यात पूर्ण रूप से बंद किया जाए. जिससे चीन को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके.