उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों में जगी नागरिकता की आस - हिंदू शरणार्थी को मिलेगी नागरिकता

नागरिकता न होने की वजह से हर साल इन हिंदू शरणार्थियों से जुआन के रूप में हजारों रुपये भी वसूले जाते थे. लेकिन सीएए लागू होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि अब उनको नागरिकता जल्द मिल जाएगी.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jan 15, 2020, 11:33 PM IST

ऋषिकेश: नागरिक संशोधन कानून-2019 (सीएए) बनने के बाद उत्तराखंड के ऋषिकेश में 30 सालों से रहे 148 हिंदू शरणार्थी परिवारों को नागरिकता मिलने की आस जग गई है. ये लोग पिछले काफी समय से नागरिकता के लिए प्रयास कर रहे थे. बुधवार को प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने शरणार्थी परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनीं.

हिंदू शरणार्थियों में जगी नागरिकता की आस

पाकिस्तान से आए हिंदू करीब 30 साल पहले ऋषिकेश में बस गए थे और यहीं पर अपना व्यवसाय चला रहे हैं, लेकिन आज तक इन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है, जिससे इन किसी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- नवनियुक्त दर्जा मंत्री सुशील चौहान बोले- किसानों की आय दोगुनी करना रहेगी प्राथमिकता

ऋषिकेश में रह रहे इन परिवारों का कहना है कि पहले की सरकारों से भी उन्होंने पत्राचार कर नागरिकता देने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनीं. नागरिकता न होने की वजह से हर साल उनसे जुर्माने के रूप में हजारों रुपये भी वसूले जाते थे. लेकिन सीएए लागू होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि अब उनको नागरिकता जल्द मिल जाएगी.

पढ़ें- राज्यपाल ने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर मनाई मकर संक्रांति, स्वामी राजेश्वराश्रम से की मुलाकात

बुधवार को ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने भी शरणार्थियों से मुलाकात की. गोयल ने इन लोगों को आश्वासन दिलाया की उनको जल्द ही नागरिकता दिलाई जाएगी. गोयल ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर तीन-तीन लोगों की टीम बनाकर यहां रहने वाले लोगों का चिन्हीकरण किया जाएगा और फिर उनका रजिस्ट्रेशन होगा. इस प्रक्रिया के बाद शरणार्थियों को नागरिकता मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details