देहरादून:रुड़की में हुए निधि हत्याकांड के खिलाफ विभिन्न संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. इसी कड़ी में आज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का कहना है कि रुड़की की टीचर कॉलोनी में घर में घुसकर निधि की हत्या कर दी गई. इसके खिलाफ हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निधि हत्याकांड में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर मुकदमे की कार्रवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में रखकर न्याय दिलाया जाए.
निधि हत्याकांड पर राजधानी में आक्रोश, हिंदू रक्षा दल ने की सख्त कार्रवाई की मांग - Gangnahar Kotwali Roorkee
रुड़की में बीते दिनों हुए निधि हत्याकांड के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें :ऋषिकेश राजकीय अस्पताल कोविड सेंटर में तब्दील, विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
गौरतलब है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गली नंबर 20 कृष्णानगर निवासी निधि उर्फ हंसी की बीते शनिवार को तीन युवकों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों घटनास्थल से फरार हो गए थे. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं राजधानी देहरादून में भी इस घटना का विरोध करते हुए हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.