ऋषिकेश:कुंजापुरी विकास एवं पर्यटन मेला में आयोजित मशहूर सूफी गायक चांद अहमद कादरी के कार्यक्रम का हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल सहित हिंदू संगठन ने विरोध किया है. इतना ही नहीं नटराज चौक स्थित होटल में ठहरे सूफी गायक का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस ने 15 कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया.
चांद अहमद कादरी ने कार्यक्रम में जाने से किया मना:मशहूर सूफी गायक चांद अहमद कादरी को सुरक्षा व्यवस्था के बीच नरेंद्र नगर भेजे जाने की तैयारी थी, लेकिन उन्होंने माहौल देखते हुए कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया. दरअसल मां कुंजापुरी विकास एवं पर्यटन मेला में शनिवार की शाम सूफी गायक और कव्वाल चांद अफजल कादरी को अपनी प्रस्तुति देनी थी, लेकिन इसी बीच हिंदू संगठनों ने उनका विरोध किया.
होटल के बाहर दू संगठनों ने किया विरोध:शुक्रवार को भैरव सेना ने भी आयोजन समिति का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया था और चांद अफजल कादरी का कार्यक्रम रद्द न होने पर विरोध करने की घोषणा की थी. सूफी गायक को इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक होटल में ठहराया गया था. इस बात की सूचना मिलते ही ऋषिकेश और देहरादून क्षेत्र से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शनिवार शाम इंद्रमणि बड़ौनी चौक स्थित होटल के बाहर एकत्रित हुए और चांद अफजल कादरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे.