उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मशहूर कव्वाल चांद अहमद कादरी के कार्यक्रम के विरोध में उतरे हिंदू संगठन, होटल के बाहर किया हंगामा, 15 कार्यकर्ता गिरफ्तार - ऋषिकेश में सूफी गायक चांद अहमद का विरोध

Protest against Sufi singer Chand Ahmed in Rishikesh ऋषिकेश में हिंदू संगठनों ने मशहूर कव्वाल चांद अहमद कादरी का विरोध किया है. जिससे उन्होंने कुंजापुरी विकास एवं पर्यटन मेला में आयोजित कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया. मामले में 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 10:54 PM IST

ऋषिकेश:कुंजापुरी विकास एवं पर्यटन मेला में आयोजित मशहूर सूफी गायक चांद अहमद कादरी के कार्यक्रम का हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल सहित हिंदू संगठन ने विरोध किया है. इतना ही नहीं नटराज चौक स्थित होटल में ठहरे सूफी गायक का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस ने 15 कार्यकर्ताओं को अपनी हिरासत में ले लिया.

विरोध को देखते हुए चांद अहमद कादरी ने कार्यक्रम में जाने से किया मना

चांद अहमद कादरी ने कार्यक्रम में जाने से किया मना:मशहूर सूफी गायक चांद अहमद कादरी को सुरक्षा व्यवस्था के बीच नरेंद्र नगर भेजे जाने की तैयारी थी, लेकिन उन्होंने माहौल देखते हुए कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया. दरअसल मां कुंजापुरी विकास एवं पर्यटन मेला में शनिवार की शाम सूफी गायक और कव्वाल चांद अफजल कादरी को अपनी प्रस्तुति देनी थी, लेकिन इसी बीच हिंदू संगठनों ने उनका विरोध किया.

चांद अहमद कादरी के कार्यक्रम के विरोध में उतरे हिंदू संगठन

होटल के बाहर दू संगठनों ने किया विरोध:शुक्रवार को भैरव सेना ने भी आयोजन समिति का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया था और चांद अफजल कादरी का कार्यक्रम रद्द न होने पर विरोध करने की घोषणा की थी. सूफी गायक को इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक होटल में ठहराया गया था. इस बात की सूचना मिलते ही ऋषिकेश और देहरादून क्षेत्र से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शनिवार शाम इंद्रमणि बड़ौनी चौक स्थित होटल के बाहर एकत्रित हुए और चांद अफजल कादरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे.

ये भी पढ़ें:मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

15 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार:हालांकि सूचना पाकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश की, लेकिन हिंदू संगठन कार्यकर्ता कलाकार के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए थे. ऐसी स्थिति में पुलिस ने 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:इजरायल के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच, हमास का किया पुतला दहन, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details