देहरादून: राजधानी में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बाउंड्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता हो रहा है. इसका मकसद शहर को सुंदर बनाना है, लेकिन हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. इसके खिलाफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. हिंदू संगठनों ने दीवारों पर बनी भगवान की कलाकृतियों पर स्प्रे कर अपना विरोध जताया. वहीं इस कार्रवाई के खिलाफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी की शिकायत पर शहर कोतवाली में हिंदू संगठनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के दर्शनलाल चौक और यमुना कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों की सरकारी दीवारों पर उत्तराखंड लोक संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, धार्मिक स्थल, हेरिटेज स्थल सहित कई देवी-देवताओं की कलाकृतियां उकेरी गई हैं. हिंदू संगठनों ने दीवारों पर बनाई जा रही भगवान की कलाकृतियों पर विरोध जताया है.
उनका कहना है कि देवी-देवताओं की जो पेंटिंग्स को राहगीर खराब कर रहे हैं. ऐसे में दीवारों पर बनी देवी-देवताओं की पेंटिंग्स बनाना ठीक नहीं हैं. इसी के चलते बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता दीवारों पर बनने वाली भगवान की कलाकृतियों को स्प्रे से हटाने में लगे हैं.