देहरादून: वसंत विहार थाना क्षेत्र के अनुराग चौक के पास सहारनपुर से भाग कर आये लड़का और लड़की को सहारनपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. मामले का पता चलते ही एक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वसंत विहार थाने में जमकर हंगामा किया. वहीं, सहारनपुर पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है.
बता दें की सहारनपुर में एक लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने सहारनपुर के थाना मंडी में लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. सहारनपुर पुलिस को लड़की की लोकेशन देहरादून में मिली थी. साथ ही यह भी मालूम चला कि वह देहरादून के एक अधिकारी के बेटे के साथ है. उन्हें तलाशते हुए सहारनपुर पुलिस देहरादून पहुंची. बताया जा रहा है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है. वहीं लड़की गैर समुदाय से बताई जा रही है.