उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का आरोप, हिंदू जागरण मंच की शिकायत के बाद SSP ने दिए जांच के आदेश - देहरादून में धर्मपरिवर्तन

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस से एक विशेष समुदाय के खिलाफ धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत की है. जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने जांच के आदेश दे दिये हैं.

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस में की शिकायत

By

Published : Sep 13, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 9:03 PM IST

देहरादून: शहर में बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. हिंदू जागरण मंच द्वारा एक विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की गई है. वहीं एसएसपी अरुण कुमार जोशी ने सीओ सिटी को तत्काल जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले झाझरा इलाके में एक विशेष समुदाय द्वारा लंबे समय से कुछ गरीब तबके के लोगों को बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है. हिंदू मंच का आरोप है कि बाकायदा इस काम के लिए बैनर, पोस्टर और पंपलेट द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. आरोप है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल राज्य के गरीब तबके के लोगों की बीमारी ठीक करने के लिए उन्हें अपनी संस्था में बुलाया जाता है. जहां उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस में की शिकायत

पढ़ें-देहरादून रेलवे स्टेशन 10 नवंबर से होगा बंद, यहां से होगा ट्रेनों का संचालन

हिंदू मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से उनके द्वारा संबंधित विभागों को इस मामले में शिकायत की जा रही है. बावजूद इसके अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है. हिंदू मंच का आरोप है कि पथरी, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर जैसी बीमारियों को विशेष प्रार्थना द्वारा ठीक करने को लेकर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. वे कहते हैं कि इस विशेष संस्था द्वारा गरीब तबके को गुमराह करने के लिए उन्हें रुपए और अन्य चीजों का भी लालच दिया जाता है.

SSP ने दिए कार्रवाई के निर्देश
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने स्थानीय थाना प्रेमनगर और सीओ सिटी को तत्काल मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराने जैसा मामला बेहद गंभीर है. जांच पड़ताल में अगर इस तरह के आरोप सही पाए गये तो, आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 13, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details